Thursday, November 24, 2011

The Day After Tomorrow

पवार साहब
जो बीत गयी सो बात गयी | जो हो गया उसपर सोचने का क्या फायदा | अब आपको यह सोचना है कि कल क्या हो सकता है |
क्रिकेट प्रेमी रन , विकेट , जीत, हार इत्यादि के लिए कितने अन्धविश्वासी होते हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है | लोग घंटो एक ही जगह बैठे रह जाते हैं , शौचालय नहीं जाने से आने वाली कठिनाई तक को सह लेते हैं | ये सब मैं आपको क्यों बता रहा हूँ आप तो स्वयं ICC अध्यक्ष हैं | कृषि मंत्री के नाते भले ही खेती की जानकारी आपकी शुन्य है लेकिन क्रिकेट का जानकर तो हर देशवासी है | भले ही वो देशवासी आप जैसा देशद्रोही क्यों न हो |
देखिये क्रिकेट की बात चली तो मैं भी भावुक हो गया और असल मुद्दे से भटक गया |
पवार बाबु आप भले ही लोगो को ये समझा सकें कि महंगाई क्यों बढ़ी? आप भले ही उन्हें ये विश्वास दिला सकें कि आपने निरंतर और हरसंभव प्रयास किया है महंगाई की रफ़्तार पर अंकुश लगाने का | लोगो को शायद ये भी यकीन हो जाये के आपने कृषि मंत्री के दाइत्व का निर्वाह पूरी निष्ठा से किया है |
लेकिन आज के थप्पड़ की घटना के बाद अगर कल सचिन शतक लगा देगा तो स्वयं ब्रह्मा भी सचिन भक्त को ये नहीं समझा पाएंगे कि आपकी पिटाई और ठीक अगले ही दिन सचिन के शतक का लगना मात्र एक संयोग था | आपने पढ़ा तो होगा ही कि जब भी सचिन बल्लेबाजी को जाता है देश एक शतक की उम्मीद करता है|
जाइये देश से अपने पापों की क्षमा मांगिये | सचिन भगवान नहीं है , आपको दोबारा कभी न पिटने का वरदान तो नहीं देगा लेकिन उपाय तो निकल ही आयेगा |
और अगर आप ये नहीं करना चाहते तो फिर कल के बाद ICC को आदेश दे दीजियेगा कि सचिन जिस मैदान में बल्लेबाजी को उतरे वहां सुरक्षा इंतजाम न करा कर आपकी सुरक्षा का ध्यान रखे |
~ आपका शुभचिंतक

आज तो आपके कांग्रेसी मित्र भाजपा के नेता को भड़काऊ भाषण का दोषी कह दे रहे हैं, सचिन के शतक को दोषी कौन कहेगा?