बुढा हो गया हूँ मरने से पहले बहु नसीब होगी या नहीं ?
> अपने मरने से पहले दुसरे के मरने का इंतजाम | hihihihi
> अभी आपको बहु चाहिए, १ साल के बाद इसी मरने के तर्क पर आप एक पोता भी मांगेंगे |
यही समाज का रिवाज है
> समाज का रिवाज़ तो सती प्रथा भी थी , जो इस वक़्त हम गलत समझते हैं |
परिवार कि अवहेलना कर रहे हो
>अवहेलना तब होती जब मैं इस लायक ही न होता कि मैं किसी लड़की कि जिम्मेदारी ले सकू |
माँ बाप बच्चों के लिए कितना कष्ट उठाते हैं
> कष्ट हमने भी उठाये हैं | ये जानते हुए भी के पढाई लिखाई समय कि बर्बादी है हम लगे रहे हैं दिन रात | वरना नहीं पढना किसे अच्छा नहीं लगता | देखिये उन लडको को जो आवारा निकल गए, उनके माँ बाप उनकी शादी के लिए चिंतित हैं लेकिन लड़के पर दबाव नहीं | गैर जिम्मेदार होने का इनाम पा रहे हैं वो लड़के |
अगर हमारे बलिदान देने से आपका कोई हित होता है तो किसी भी परीक्षा से गुजरने को तैयार हैं | आप हमें खुश देखना चाहते हैं, वो हम हैं | आपकी ये जिद इशारा कर रही है आपके किसी और मकसद का | समाज द्वारा आपको दी गयी "कथित" जिम्मेदारी के निर्वाह का | जो कि हमारे समझ के बाहर है |
4 comments:
quest ye poochana tha ki meri pasand ki ladaki to dhoondhate nahi bas faltu kaa haauaa bana rakha hai!!
to bolenge apni pasand batao
thts d only Q am confused about :P
apni pasand to maharaj batayega apne gharwalon ko :P
12th pass
Post a Comment